Created BY: - Kunal Yadav
Edited BY: - Pintu Kumar
यह कहानी है उस इंसान की जिसने आवाज़ नहीं, आंदोलन बनाया।
शिबू सोरेन — जिन्हें लोग "दिशोम गुरु" कहते हैं।
उन्होंने सिर्फ़ जमीन नहीं बचाई, बल्कि एक पूरी पहचान बनाई।
इस डॉक्युमेंट्री वीडियो में जानिए: उनका जन्म और पिता की शहादत, धनकटनी आंदोलन और जल-जंगल-ज़मीन की लड़ाई, झारखंड मुक्ति मोर्चा की स्थापना, झारखंड को अलग राज्य बनाने का संघर्ष, जेल, राजनीति, सत्ता और चरित्र की परीक्षा और फिर आगे बढ़ती विरासत – हेमंत सोरेन
यह सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, एक विचार की कहानी है – जो बताती है कि अन्याय से लड़ाई केवल तलवार से नहीं,
संविधान और संकल्प से भी लड़ी जाती है।
Post a Comment