News Soumya's Scream and the Nation's Silence


Created By:- Kunal Yadav

Edited By:- Pintu Kumar

क्या आप सौम्यश्री को जानते हैं? शायद नहीं...

क्योंकि वो एक आम लड़की थी। स्टार नहीं थी। VIP नहीं थी।

वो बस एक बेटी थी — जो टीचर बनना चाहती थी, एक बेहतर समाज बनाना चाहती थी। लेकिन उसे अपने ही कॉलेज में जलना पड़ा… इंसाफ मांगते-मांगते।

बालासोर, ओडिशा की यह घटना ना सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि हमारे समाज की संवेदनहीनता का आईना भी है।

✔️ सौम्यश्री ने इसके खिलाफ शिकायत की
✔️ उसने प्रिंसिपल, दोस्तों और सोशल मीडिया पर सब बताया
✔️ लेकिन कोई नहीं सुनता...

12 जुलाई 2025, सौम्यश्री ने कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली।
14 जुलाई, एम्स भुवनेश्वर में उसकी मौत हो गई।


Post a Comment

Previous Post Next Post